भोज्य

विक्षनरी से

हिन्दी

विशेषण

ऐसा पदार्थ जिसे भोजन के रूप में ग्रहण किया जा सकता है। भोज्य या भोज्य पदार्थ कहलाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

भोज्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भोजन के पदार्थ । खाद्य पदार्थ । २ भोज (को॰) ।

३. पितरों के निमित्त प्रदत्त भोजन (को॰) ।

४. सुस्वादु भोजन (को॰) ।

५. आस्वादन । उपभोग (को॰) ।

६. लाभ । आय (को॰) ।

७. मर्मभेद । सर्मपीडन (को॰) ।

भोज्य ^२ वि॰ खाने योग्य । जो खाया जा सके ।