सामग्री पर जाएँ

भोट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भोट संज्ञा पुं॰ [सं॰ भोटाङ्ग]

१. भूटान देश ।

२. तिब्बत । उ॰— जो तिव्बत (भोट) की सीमा पर सतलज की उपत्यका में ७० मील लवा और प्रायः उतना ही चौड़ा बसा हुआ है ।— किन्नर॰, पृ॰ १ ।

२. एक प्रकार का बड़ा पत्थर जो प्रायः २ । । इंच मोटा, ५ फुट लंबा और १ । । फुट चौड़ा होता है । यौ॰—भाटभापा = भूटान निवासियों या भोटियों की भाषा । उ॰—हमारी बातचीत भोट भाषा में हो रही थी ।—किन्नर॰, पृ॰ ४२ ।