भौज्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भौज्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह राज्यप्रबध जिसमें प्रजा से राजा लाभ तो उठाता हो, पर प्रजा के स्वत्वों का कुछ विचार न करता हो । वह राज्य जो केवल सुखभोग के विचार से होता हो, प्रजापालन के विचार से नहीं । इसमें प्रजा सदा दुःखी रहती है ।