सामग्री पर जाएँ

भौतिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भौतिक ^२ वि॰

१. पंचभूत संबधी ।

२. पाँचों भूतों से बना हुआ । पार्थिव । उ॰—भोतिक देह जीव अभिमानी देखत ही दुख लायो ।—सूर (शब्द॰) ।

३. शरीर संबधी । शरीर का । यौ॰—भौतिक सृष्टि ।

४. भूत योनि से संबंध रखनेवाला । यौ॰—भौतिक विद्या ।