सामग्री पर जाएँ

भ्रष्ट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भ्रष्ट वि॰ [सं॰]

१. नीचे गिरा हुआ । पतित ।

२. जो खराब हो गया हो । जो अच्छी दशा में या काम का न रह गया हो । बहुत बिगड़ा हुआ ।

३. जिसमें कोई दोष आ गया हो । दूषित ।

४. जिसका आचरण खराब हो गया हो । बुरी चाल चलनेवाला । बदचलन । दुराचारी ।

५. च्युत । जैसे, जातिभ्रष्ट । यौ॰—भ्रष्टक्रिय । भ्रष्टगुद = गुदा का एक रोग । भ्रष्टनिद्र =निद्रा से वंचित । भ्रष्टमार्ग = मागच्युत । राह भूला हुआ । भ्रष्टयोग = स्वधर्म से च्युत । उपासना आदि से च्युत । भ्रष्टश्री ।