मंगलकलश
दिखावट
संज्ञा
- जल से भरा हुआ वहु धड़ा या कलश जो विवाह आदि शुभ अवसरों पर पूजा के लिये रखा जाता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मंगलकलश संज्ञा पुं॰ [सं॰ मङ्गनकलश] जल से भरा हुआ वहु धड़ा या कलश जो विवाह आदि शुभ अवसरों पर पूजा के लिये रखा जाता है ।