मंगलदशा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मंगलदशा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मङ्गलदशा] कल्याण की अवस्था य ा मानसिक स्थिति । उ॰—तुलसी और सूर ऐसे सगुणोपासक भक्त राम और कृष्ण की सौंदर्यभावना में मग्न होकर ऐसी मंगलदशा का अनुभव कर गए हैं जिसके सामने कैवल्य या मुक्ति की कामना का कहीं पता नहीं लगता ।—रस॰, पृ॰ ३१ ।