मंगली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मंगली वि॰ [सं॰ मङ्गल (ग्रह)] जिसकी जन्मकुंडली के चौथे, आठवें या बारहवें स्थान में मंगलग्रह पड़ा हो । उ॰—सबको जो अड़े प्रार्थना भर, नयनो में, पाने का उत्तर अनुकूल, उन्हें कहा निडर मैं हूँ मगली, मुड़ी सुनकर ।—अनामिका पृ॰ १२४ । विशेष—फलित ज्योतिष के अनुसार ऐसी स्त्री या पुरुष कई बातों में बुरा और अनुपयुक्त समझा जाता है; और वर या कन्या में से जो मंगली होता है, वह दूसरे पर भारी माना जाता है ।