मंगोल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मंगोल संज्ञा पुं॰ [मंगोलिया प्रदेश से] मध्य एशिया और उसके पूरब की ओर (तातार चीन और जापान में) बसनेवाली एक जाति जिसका रंग पीला, नाक चिपटी ओर चेहरा चोड़ा होता है । विशेष—पृथ्वी के मनुष्यों के जो प्रधान चार वर्ग किए गए हैं उनमें एक मंगोल भी है जिसके अतर्गत नैपाल, तिब्बत चीन, जापान आदि के निवासी माने जाते हैं । आज से छह सात सौ वर्ष पहले इस जाति के लागो ने एशिया के बहुत बड़े ओर यूरोप के कुछ भाग पर भी आधिकार कर लिया था ।