सामग्री पर जाएँ

मंजरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मंजरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मञ्जरी]

१. छोटे पौधे या लता आदि का निकला हुआ कल्ला । कोपल ।

२. कुछ विशिष्ठ वृक्षों या पौधों में फूलों या फलों के स्थान में एक सीके में लगे हुए बहुत से दानों का समूह । जैसे, आम की मंजरी, तुलसी की मंजरी ।

३. मोती ।

४. तिल का पौधा ।

५. लता । बेल

६. तुलसी । यौ॰—मंजरीचामर = मंजरी के आकार की चँवर । मंजरीजाल = खूब घना मंजरी का समूह । मंजरीनम्र = बेत । वेतस ।