सामग्री पर जाएँ

मंजूषा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मंजूषा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मञ्जूषा]

१. छोटा पिटारा या डिब्बा । पिटारी । उ॰—सुंदर काले काठ की मंजूषा में एक सुरीला बाजा रक्खा हुआ था ।—श्यमा॰, पृ॰ ६४ ।

२. पत्थर ।

३. मजीठ ।

४. बड़ा संदूक (को॰) ।

५. पु पिंजडा ।