सामग्री पर जाएँ

मंडपिका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मंडपिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मण्डपिका]

१. छोटा मँडप ।

२. नगर या ग्राम में वस्तु विक्रय का कर । उ॰—व्यापारियों को नगर या ग्राम में वस्तु बेचने पर टैक्स देना पड़ता था । उसके लिये मंडपिका शब्द का प्रयोग मिलता है ।—पू॰ म॰ भा॰, पृ॰ ११३ ।