मई
दिखावट
संज्ञा
पु.
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मयी]
१. मय जाति की स्त्री ।
२. ऊँटनी ।
मई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ मे] अँगरेजी का पाँचवाँ महीना जो अप्रैल के उपरांत और जून से पहले आता है । यह सदा ३१ दिन का होता है और प्रायः वैशाख में पड़ता है ।
मई पु ^३ प्रत्य॰ [सं॰ मय का स्त्री॰ रूप] तद्रूप, विकार और प्राचुर्य अर्थों मे प्रयुक्त एक तद्धित प्रत्यय । दे॰ 'मय ^२' । उ॰—करम कौ गैह पंचभूत मई देह, नासमान एह, नेह काहे कौ बढ़ाइए ।—पोद्दार अभि॰ ग्र॰, पृ॰ ४२३ ।
यह भी देखिए
- मई (विकिपीडिया)