मकबूल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मकबूल वि॰ [अ॰ मकबूल]
१. सर्वप्रिय । उ॰—क्यों वह काबिल है बनता जिसमें पह मकबूल न हो ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ५७० ।
२. माना हुआ । स्वीकृत । मंजूर (को॰) ।
३. रुचिकर (को॰) । यौ॰—मकबूले खुदा = ईश्वर का प्यारा । मकबूले बारगाह = (१) ईश्वर का प्यारा । (२) किसी बड़े के यहाँ बहुत सम्मानित ।