मक्का
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मक्का ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ मक्कह्] अरब का एक प्रसिद्ध नगर जहाँ मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था । यह मुसलमानों क ा सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है । हज करने के लिये मुसलमान यहीं जाते हैं । उ॰—मक्का महजीत कोऊ हज्ज को जाते ।— संत तुरसी॰, पृ॰ ८६ ।
मक्का ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की ज्वार । बड़ी जोन्हरी । मकई । वि॰ दे॰ 'ज्वार' ।