मक्षिका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मक्षिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. साधारण मक्खी ।
२. शहद की मक्खी । मुहा॰—मक्षिका स्थाने मक्षिका=बिना बुदि्ध से काम लिए अधानुकरण । जैसे का तैसा । उ॰—ग्रंथकर्ता की मानकर मक्षिका स्थाने मक्षिका लिखना अनुवादकर्ता अपना धर्म मानते हैं ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ४४१ ।