मखाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मखाना ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मखान्न] दे॰ 'तालमखाना' ।

मखाना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ भ्रक्षण] चिकनाना । लेपना । लगाना । उ॰—हाथ में जरा सी चिकनई (तेल) मखाकर वह आपके पैरों से शुरू करेगा ।—रति॰, पृ॰ १४३ ।