मचला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मचला ^१ वि॰ [हिं॰ मछलना, अ॰ पं॰ मचला]
१. जो बोलने के अवसर पर जान बूझकर चुप रहे । अनजान बननेवाला ।
२. मचलनेवाला । हठ करनेवाला । हठी । उ॰—ही मचली ले छाँड़िहौ जेहि लगि अरुचो हौ ।—तुलसी (शब्द॰) ।
मचला † ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] बाँस की तीलियों से बुनी हुई डिब्बी ।