मजदूरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मजदूरी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ मजदूरी]
१. मजदूर का काम । बोझ ढोने का या इसी प्रकार का और कोई छोटा मोटा काम ।
२. बोझ ढोने या और कोई छोटा मोटा काम करने का पुरस्कार ।
३. वह धन जो किसी को कोई नियत कार्य करने पर मिले । परिश्रम के बदले में मिला हुआ धन । उजरत । पारिश्रमिक ।
४. जीविकानिर्वाह के लिये किया जानेवाला कोई छोटा मोटा और परिश्रम का काम । यौ॰—मजदूरी पेशा=मजदूरी करनेवाला । मजदूर का काम करनेवाला ।