सामग्री पर जाएँ

मजनूँ

विक्षनरी से
मजनूँ

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मजनूँ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. पागल । सिड़ी । बावला । दीवाना । सौदाई ।

२. अरब के एक प्रसिद्ध सरदार का लड़का जिसका वास्तविक नाम कैस था और जो लैला नाम की एक कन्या पर आसक्त होकर उसके लिये पागल हो गया था; और इसी कारण जो 'मजनू' प्रसिद्ध हुआ था । लैला के साथ मजनूँ के प्रेम के बहुत से कथानक प्रसिद्ध हैं । उ॰—लैला में मजनूँ की ही आँख ने माधुर्य देखा था ।—रस॰, पृ॰ ८७ ।

३. आशिक । प्रेमी । आसक्त ।

४. बहुत दुबला पतला आदमी । सूखा हुआ मनुष्य । अति दुर्बल मनुष्य ।

५. एक प्रकार का वृक्ष जिसकी शाखाएँ झुकी होती हैं । इसे बेद मजनूँ भी कहते हैं । विशेष दे॰ 'बेद मजनूँ' ।