मजमून

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मजमून संज्ञा पुं॰ [अ॰ मजमून]

१. विषय, जिसपर कुछ कहा या लिखा जाय । उ॰—उसकाने और भड़कानेवाले मजमून की भी कजलियाँ बना रखते ।—प्रेमघन॰, भा॰, २, पृ॰ ३४५ । मुहा॰—मजमून बाँधना=किसी विषय अथवा नवीन विचार की गद्य या पद्य में लिखना । मजमून मिलना या लड़ना= दो अलग अलग लेखकों या कवियों के वर्णित विषयों या भावों का मिल जाना ।

२. लेख । निर्बंध । यौ॰—मजमून नवीस=लेखक । निबंधकार । मजनूननवीसी= लेख या निबध लिखने का काम । मजमूननिगारी=दे॰ 'मजमूननवीसी' ।