मटक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मटक संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मट (=चलना)+हिं॰ क (प्रत्य॰)]
१. गति । चाल । उ॰—कुडल लटक सोहै भृकुटी मटक मोहै अटकी चटक पट पीत फहरान की ।—दीनदयाल (शब्द॰)
२. मटकने की क्रिया या भाव । उ॰—वह मटक के साथ सबकी और पीठ करके बड़ी तेजी से दूसरे कमरे में चली गई ।—जिप्सी, पृ॰ २७० । यौ॰—चटक मटक ।