सामग्री पर जाएँ

मणिक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मणिक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मिट्टी का घड़ा ।

२. अजागलस्तन । बकरी के गले में लटकनेवाली मांस की थैली (को॰) ।

३. योनि का अग्र भाग ।

४. स्कटिकाश्मिनिर्मित प्रासाद । स्फटिक का महल (को॰) ।

५. रत्न । मणि (को॰) ।