सामग्री पर जाएँ

मण्डा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मंडा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मण्डल] भूमि का एक मान जो दो बिस्वे के बराबर होता है ।

मंडा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की बँगला मिठाई ।

मंडा ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ माँड़ना(= गूँथना)] रोटी । दे॰ 'माँड़ा ^३' । उ॰—तुम्हारे भी दो मडे सेक द्रँगी ।—वो दुनियाँ, पृ॰ ११६ ।

मंडा ^४ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ मण्डा]

१. सुरा ।

२. आमलकी ।