सामग्री पर जाएँ

मताधिकार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मताधिकार संज्ञा पुं॰ [सं॰ मत + अधिकार] वोट या मत देने का अधिकार जो राजा या सरकार से प्राप्त हो । व्यवस्थापिका परिषद, व्यवस्थापिका सभा आदि प्रतिनिधिक कहलानेवाली संस्थाओं के सदस्य या प्रतिनिधि निर्वाचित करने में वोट या मत देने का अधिकार ।