सामग्री पर जाएँ

मथन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मथन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मथने का भाव या क्रिया । बिलोना ।

२. एक अस्त्र का नाम ।

३. गनियारी नामक वृक्ष ।

मथन ^२ वि॰ मारनेवाला । नाशक । उ॰—मधुकैटभ मथन भुर भौम केशी भिदन कंस कुल काल अनुसाल हारी । जानि, युग जूप में भूप तद्रुपता में बहुरि करिहै कलुष भुमिभारी ।—सूर (शब्द॰) ।