सामग्री पर जाएँ

मदक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मदक संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ मद + क (प्रत्य॰)] एक प्रकार का मादक पदार्थ अफीम के सत में बारीक कतरा हुआ पान पकान े से बनता है । पीनेवाले इसकी छोटी छोटी गोलियों को चीलम पर रखकर तमाखू की भाँति पीते हैं । यौ॰—मदकची या मदकबाज = मदक पीनेवाला ।