मदनमहोत्सव

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मदनमहोत्सव संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्राचीन काल का एक उत्सव जो चैत्र शुक्ल द्वादशी से चतुर्दशी पर्यत होता था । विशेष—इस उत्सव में व्रत, कामदेव की पूजा, गीत, वाद्य और रात्रिजागरण आदि होते थे । इस उत्सव में स्त्री पुरुष दोनों संमिलित होते थे और उद्यान आदि में आमोद प्रमोद करते थे ।