मदरास
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मदरास संज्ञा पुं॰ [हिं॰] भारतवर्ष के अंतर्गत एक प्रांत का नाम जो अपने प्रधान नगर के नाम से प्रख्यात है । तामिलनाडु । विशेष—यह प्रदेश दक्षिण प्रांत में पूर्व समुद्र के किनारे आंध्र से कुमारी अंतरीप तक फौला हुआ है । यहाँ द्राविड़ और तैलंग लोग रहते है । इस प्रांत की राजधानी समुद्र के किनारे, है और उसका भी यही नाम है ।