मद्र

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मद्र संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्राचीन देश का वैदिक नाम । यह देश कश्यप सागर के दक्षिणी किनारे पर पश्चिम की और था । ऐतरेय ब्राह्मण में इसे उत्तर कुरु लिखा है ।

२. पुराणानुसार रावी और झेलम नदियों के बीच के देश का नाम ।

३. हर्ष ।

४. मद्र दश के राजा [को॰] ।

५. मंगल । शुभ [को॰] ।