सामग्री पर जाएँ

मधुप

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मधुप ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भौरा ।

२. शहद की मक्खी ।

३. उद्धव । उ॰—रगी प्रेम नंदलाल के, हमैं न भावत जोग । मधुप राजपद पाय कै, भीख न माँगत लोग ।—मतिराम (शब्द॰) ।

४. देवता, जो मधु पीते हैं (को॰) ।

मधुप ^२ वि॰

१. पधु पीनेवाला ।

२. शराबी (को॰) ।