मधुमती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मधुमती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण और एक गुरु होता है ।

२. एक प्राचीन नदी का नाम ।

३. तांत्रिकों के अनुसार एक प्रकार की नायिका जिसकी उपासना और सिंद्धि से मनुष्य जहाँ चाहे, वहाँ आ जा सकता है ।

४. पतंजलि के अनुसार समाधि की वह अवस्था जो अभ्यास और वैराग्य के कारण रजः और तम के बिलकुल दूर हो जाने और सत्गुण का पूरा प्रकाश होने पर प्राप्त होता है ।

५. गंगा का एक नाम ।

६. मधु दैत्य की कन्या का नाम जो इक्ष्वाकु के पुत्र हर्यश्व को न्याही थी ।

७. पुराणानुसार नर्मदा की एक शाखा का नाम ।