मधुमेह्

विक्षनरी से

मधुमेह विश्व में इस रोग का इलाज कहीं नही है ऍसा माना जाता है। मेरा ख्याल है ऍसा कहना उचित नहीं और निराशा पैदा करने वाली बात है। जब कोई डाक्टर ऍसा कहता है तो उसका मतलब- १-एलोपैथी में इसका इलाज नहीं। २-उस डाक्टर के ग्यान की सीमा के अनुसार लाईलाज है। मेरा विश्वास है अन्य किसी पैथी में इसका इलाज संभव है। दुर्भाग्य से प्राचीन वैद्यक ग्यान जैसे नाडी विग्यान ,औषधिशास्त्र के जानने वाले कम लोग ही बचे है। नये युनिवर्सिटी से डिग्रीधारी किताबी ग्यानधारी हैं। जडीबूटी की उन्हें पहचान नहीं। फिर भी आयुर्वेद एवं होमियोपैथी में संभावना है, पूर्ण इलाज का। एलोपैथी तो केवल कमीशनखोरी, सेल्सएजेन्ट का कर्य है डाँक्टरों का। मैं स्वयं होमियोपैथी से चिकित्सा करा रहा हूं, और स्वयं भी काफी अध्ययन कर रहा हूं आयुर्वेद में कृपया रोगीगण १-साफी (हमदर्द) या रक्तशोधक आरिष्टों के साथ कुटजारिष्ट का प्रयोग कर देखें। कुटजारिष्ट तो लीवर आदि की कमजोरी पर लाभकारी है, दूसरी खून साफ कर रक्तशर्करा भी कम करेगी, पाचन शक्ति पर भी प्रभाव है। परिणाम मुझे सूचित करे-रेणिक बाफना, रायपुर मो।९८२७९-४३१५४ होमियोपैथी के लिये खास होमियोपैथ डाँ ईश्वर रमानी,(एम बी बी एस)(मो-९८२७१-११७४५२) रायपुर का सुझाव देता हूं। पीडित लोग सम्पर्क बनाये।