मधूक संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. महुए का पेड़ । उ॰—जो प्राप्ति हो फूल तथा फलों की, मधूक चिंता न करो दलों की ।—साकेत, पृ॰ २८९ । २. महुए का फूल । उ॰—पहिराई नल के गले नव मधूक की माल ।—गुमान (शब्द॰) । ३. मुलेठी । भोंरा (को॰) ।