सामग्री पर जाएँ

मधूक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मधूक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. महुए का पेड़ । उ॰—जो प्राप्ति हो फूल तथा फलों की, मधूक चिंता न करो दलों की ।—साकेत, पृ॰ २८९ ।

२. महुए का फूल । उ॰—पहिराई नल के गले नव मधूक की माल ।—गुमान (शब्द॰) ।

३. मुलेठी । भोंरा (को॰) ।