सामग्री पर जाएँ

मनमाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मनमाना वि॰ [हिं॰ मन + मानना] [वि॰ स्त्री॰ मनमानी]

१. जिसे मन चाहे । जो मन को अच्छा लगे । उ॰—तुलसा विदेह की सनेह की दसा सुमिरि, मेरे मनमाने राउ निपट सयाने हैं ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. मन के अनुकूल । मनोनीत । पसंद । उ॰—पालने आन्यो, सबहि अति मनमान्यो नीको सो दिन धराइ, सखिन मंगल गवाइ, रंगमहल में पढ्यौ है कन्हैया ।—सूर (शब्द॰) ।

३. यथेच्छ । इच्छानुकूल । मनचाहा । जैसे,—आप किसी की बात तो मानते ही नहीं । हमेशा मनमाना करते हैं ।