मनस्विता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] मनस्वी होने का भाव । दृढ़ निश्चय या स्थिरचित्त होना । विचार की स्थिरता । उ॰—नहीं तो आज इतनी भी तो स्वतंत्रता, निश्चितता, मनस्विता और उत्साह चित्त में न होता ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ १४५ ।