सामग्री पर जाएँ

मनाही

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मनाही संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ मन्ही का बहु व॰, अथवा हिं॰ मना] न करने की आज्ञा । रोक । अवरोध । निषेध । उ॰—मुकर्रर तादाद से जियादा जमीन, गाय, बैल, बकरी रखने की मनाही थी ।—शिवप्रसाद (शब्द॰) ।