मनोमय

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मनोमय वि॰ [सं॰] मनोरुप । मानसिक ।

मनोमय कोश संज्ञा पुं॰ [सं॰] वेदांत शास्त्रानुसार पाँच कोशो ं में से तीसरा कोश । मन, अहंकार और कर्मेंद्रिया इस कोश के अंतर्गत मानी जाती है । इसे बौद्ध दर्शन में 'संज्ञा स्कंध' कहते कहते हैं । उ॰— मनोमय कोश पंच कर्म इंद्रिय प्रसिधि पंच ज्ञान इंद्रिय विज्ञान कोश जानिए । —सुंदर॰ ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ५९८ ।