सामग्री पर जाएँ

मनोयोग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मनोयोग संज्ञा पुं॰ [सं॰] मन को एकाग्र करके किसी एक पदार्थ पर लगाना । चित्त की वृत्ति का निरोध करके एकाग्र करना और उसे एक पदार्थ पर लगाना । उ॰— विजय की सामग्री बड़े मनोयोग से हैडवेग में सजा रही थी । —कंकाल, पृ॰ ९२ ।