मनोरम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मनोरम ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ मनोरमा] मनोज्ञ । मनोहर । सुंदर ।
मनोरम संज्ञा पुं॰ सखी छंद के एक भेद का नाम । इसके प्रत्येक चरण में चौदह मात्राएँ होती हैं और ५, ४ और ५ पर विराम होता है । इसका मात्राक्रम २+३+२+२+३+ +२ है और तीसरी तथा दूसरी मात्रा सदा लघु होती है । जैसे,— जानकी नाथै, भजो रे । और सब धंधा तजो रे । सार है जग में जू येही । की प्रभु सों जन सनेही ।