मरदाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मरदाना ^१ वि॰ [फा॰ मरगदानह्] [वि॰ स्त्री॰ मरदानी]
१. पुरुष संबंधी । पुरुषों का । जैसे, मरदानी बैठक ।
२. पुरुषों का सा । जैसे, मरदाना भेस, ।
३. वीरेचित । जैसे, मरदाना काम ।
४. बहादुर । जवाँमर्द ।
मरदाना ‡ ^२ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ मरद] साहस करना । वीरता दिखाना ।