सामग्री पर जाएँ

मरम्मत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मरम्मत संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] किसी वस्तु के टूटे फूटे अंगों को ठीक करने की क्रिया या भाव । दुरुस्ती । जीर्णाद्धार । जैसे, मकान की मरम्मत, घड़ी की मरम्मत । मुहा॰—मरम्मत करना=(१) टूटे फूटे अंशों को दुरुस्त करना या सँवारना । (२) पीटना । ठोंकना । मारना ।