मरहम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मरहम संज्ञा पुं॰ [अ॰] औषधियों का वह गाढ़ा और चिकना लेप जो घाव पर उसे भरने के लिये अथवा पीड़ित स्थानों पर लगाया जाता है । उ॰— मसजिद लखि बिसुनाथ ढिग परे हिये जो घाव । ता कहँ मरहम सरिस यह तुव दरसन नर- राव ।—भारतेदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६९९ । क्रि॰ प्र॰—लगाना । यौ॰—मरहम पट्टी =(१) आघात की चिकित्सा । घाव पर मरहम और पट्टी लगाना । (२) किसी जीर्ण पदार्थ की थोड़ी बहुत मरम्मत ।