मराना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मराना क्रि॰ सं॰ [हि॰ मारना का प्रे॰ रूप]

१. मारने के लिये प्रेरणा करना । मरवाना । उ॰— (क) पिता तुम्हार राज कर भोगी । पूजै विप्र मरावै जोगी ।—जायसी (शब्द॰) । (ख) पंच कहै सिव सती विवाही । पुनि अवडेरि मराएन्हि ताही ।— तुलसी (शब्द॰) ।

२. किसी को अपने ऊपर आघात करने के लिये प्रेरणा करना या करने देना ।

३. गुदाभंजन कराना । (बाजारू) ।