सामग्री पर जाएँ

मरियम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मरियम संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. वह बालिका जिसका विवाह न हुआ हो । कुमारी । कन्या ।

२. पतिव्रता और साध्वी स्त्री ।

३. ईसा मसीह की माता का नाम । विशेष— कहते हैं, इन्हें कौमार अवस्था में ही बिना किसी पुरुष के संयोग के, ईश्वरी माया से, गर्भ रह गया रह था जिससे महात्मा मसीह का जन्म हुआ था ।

मरियम का पंजा संज्ञा पुं॰ [अं॰ मरियम+हि॰ पंजा] एक प्रकार की सुगंधित वनस्पति जिसका आकार हाथ के पंजे का सा होता है । विशेष— ऐसा प्रसिद्ध है, कि ईसा मसीह की माता मारियम ने प्रसव के समय इस वनस्पति पर हाथ रखा था, जिससे इसका आकार पंजे का सा हो गया । इसी कारण इसके संबंध में यह भी प्रसिद्ध हो गया है कि प्रसव पीड़ा के समय गर्भवती स्त्री के सामने इसे रख देने से पीड़ा शांत हो जाती है और सहज में तथा शीघ्र प्रसव हो जाता है ।