सामग्री पर जाएँ

मर्तबा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मर्तबा संज्ञा पुं॰ [अ॰ मर्तबह्]

१. पद । पदवी । जैसे,— आज कल वे अच्छे मर्तबे पर हैं । (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—चढ़ना ।—देना ।—पाना ।—बढ़ना ।—मिलना ।

२. बार । वेर । दफा । जैसे,—मैं आपके मकान पर कई मर्तबा गया था, पर आप नहीं मिले ।