सामग्री पर जाएँ

मर्तबान

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मर्तबान ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मृदभाण्ड़, हि॰ अमृतबान] रोगनी वर्तन जिसमें अचार, मुरब्बा, घी आदि रखा जाता है । अमृतबान ।

मर्तबान ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰ वा बरमी] भारत की पूर्वी सीमा से सटे हुए बर्मा राज्य के पेगू प्रदेश का एक नगर और समुद्र की खाड़ी । रंगून, मोलमिन बंदरगाह इसी खाड़ी में हैं ।