मलाल संज्ञा पुं॰ [अ॰] १. दुःख । रंज । मुहा॰—मलाल आना या मलाल पैदा होना=(१) रंज होना । मन में दुःख होना । (२) मन में मैल उत्पत्र होना । मलाल निकलना=मन में दबा हुआ दुःख कुछ बक झककर दुर करना । २. उदासीनता । उदासी ।