मलूक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मलूक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक प्रकार का कीड़ा ।
२. एक प्रकार का पक्षी । उ॰—मैना मलुक कोइला कपोत । बगहंस और कलहंस गोत ।—सूदन (शब्द॰) ।
३. बौद्ध शास्त्रानुसार एक संख्यास्थान ।
४. दे॰ 'अमलुक' ।
मलूक ^२ वि॰ [देश॰] सुंदर । मनोहर । उ॰—प्यारी प्यारी वे अलुक हरियाला कुंजे । शाभा छबि आनंद भरी सब सुख की पुंजे ।—श्रीधर (शब्द॰) ।