मलेरिया
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मलेरिया संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का ज्वर जो वर्षा ऋतु में फैलता है । विशेष—यह जाड़ा देकर आता है । पहले डाक्टरों का विश्वास था कि वस्तुओं के सड़ने या किसी अन्य कारण से वायु में विष फैलता है जिससे सविराम, अर्थात् अँतरिया, तिजरा, चौथिया आदि ज्वर, जो मलेरिया के अंतर्गत हैं, फैलते हैं । पर अब उन्होंने यह निश्चय किया है कि मच्छड़ा के देश से मलेरिया का विष मनुष्यों के रक्त में पहुचता है जिससे सबिराम ज्वर का रोग उत्पन्न होता है ।